गाजीपुर : गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के रामपुर बंतरा हाईवे कट के समीप मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक पिकअप वाहन ने बाइक सवार दो चचेरे भाइयों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में से एक रजनीश का वरक्षा कार्यक्रम बुधवार को होना था। रजनीश अपनी बहन की विदाई कराकर चचेरे भाई तेज बहादुर के साथ बाइक से घर लौट रहा था।
रामपुर बंतरा निवासी रजनीश (24) का पांच फरवरी को वरक्षा निर्धारित था। इसी कारण वह अपनी बहन साधना (28) की विदाई कराने के लिए अपने चचेरे भाई तेज बहादुर (30) के साथ खानपुर थाना क्षेत्र के नेवादा गया था। साधना अपनी दो साल की बच्ची को लेकर भाइयों के साथ बाइक से घर आ रही थी।
वाराणसी-गाजीपुर फोरलेन पर रामपुर बंतरा हाईवे कट के समीप यह हादसा हुआ। गाजीपुर की ओर से आ रही एक खाली पिकअप अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे बाइक सवारों पर चढ़ गई। इस हादसे में बाइक सवार दोनों चचेरे भाई पिकअप के नीचे फंस गए, जबकि साधना अपनी दो वर्ष की बच्ची के साथ छीटकर दूर जा गिरी।
हादसे के बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और गाड़ी को पलटकर दोनों भाइयों को बाहर निकाला। घायलों को मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों चचेरे भाइयों को मृत घोषित कर दिया। साधना का सिर डिवाइडर से टकराने के कारण गंभीर चोटिल हुआ और उसका इलाज जारी है।