शिकागो : अमेरिका के शिकागो में एक बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया। शिकागो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर साउथवेस्ट एयरलाइंस का विमान रनवे पर लैंड कर रहा था, वहीं दूसरी ओर एक जेट उसी रनवे से टेक-ऑफ के लिए आगे बढ़ रहा था।
साउथवेस्ट एयरलाइंस के विमान के पायलट ने जब रनवे पर मौजूद जेट को देखा, तो तुरंत लैंडिंग रोककर वापस आसमान में उड़ान भरने का फैसला किया। पायलट की होशियारी से बड़ा हादसा टल गया।
विमान के अचानक ऊपर उठने से यात्रियों में कुछ देर के लिए दहशत फैल गई। यह घटना कैमरे में कैद हो गई, और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि साउथवेस्ट एयरलाइंस का विमान सुबह करीब 9 बजे रनवे के पास पहुंचते ही अचानक ऊपर उठ जाता है, जबकि उसी समय एक छोटा जेट रनवे पार कर रहा था।