गुरुग्राम : गुरुवार यानी कि 13 मार्च की सुबह गुरुग्राम के सेक्टर-29 स्थित किंगडम ऑफ ड्रीम्स (KOD) के कल्चर गली में अचानक भीषण आग लग गयी । देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर पूरे रेस्टोरेंट को लपटे में ले लिया। बता दे कि कल्चर गली में भारत के 14 राज्यों के पारंपरिक व्यंजन परोसे जाते थे। घटना की सुचना मिलते ही सेक्टर-29 दमकल केंद्र से फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं।
पुलिस की मौजूदगी में KOD का ताला तोड़कर दमकलकर्मी अंदर घुसे और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। गौरतलब है कि जुलाई 2022 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) ने करोड़ों रुपये की बकाया राशि के कारण किंगडम ऑफ ड्रीम्स को सील कर दिया था। इसके बाद से वहां कोई थिएटर शो, मनोरंजन या सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जा रहे थे और यह दो साल से बंद पड़ा था।
आग इतनी भीषण थी कि इसे बुझाने के लिए सेक्टर-29, उद्योग विहार, भीम नगर और अन्य दमकल केंद्रों से कुल 25 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद सुबह 11 बजे तक आग पर काबू पा लिया। हालांकि, आग में कल्चर गली के रेस्टोरेंट का पूरा फर्नीचर और अन्य सामान जलकर खाक हो गया।
आग की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रेस्टोरेंट की छत और एक दीवार गिर गई। गनीमत रही कि हादसे से ठीक पहले वहां मौजूद एक फायर ब्रिगेड और दमकलकर्मी सुरक्षित स्थान पर चले गए, जिससे किसी की जान जाने का खतरा टल गया। फिलहाल, प्रशासन आग लगने के कारणों की जांच में जुटा हुआ है।