छत्तीसगढ़ : शनिवार को क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधियों को लेकर विशेष खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुकमा जिले के केरलापाल इलाके में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 16 नक्सलियों को मार गिराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार केरलापाल थाना क्षेत्र के गोगुंडा पहाड़ी पर नक्सली कमांडर जगदीश की मौजूदगी की सूचना मिली थी।
इस जानकारी के आधार पर डीआरजी और सीआरपीएफ के जवानों को अभियान के लिए रवाना किया गया। सुबह 6:50 बजे शुरू हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 16 नक्सलियों को मार गिराया। इस अभियान के दौरान दो जवान घायल हुए हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा जाएगा। पूरे ऑपरेशन की निगरानी एसपी किरण चव्हाण ने वॉर रूम से की।
मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से ऑटोमेटिक हथियार बरामद किए हैं। क्षेत्र में तलाशी अभियान अभी जारी है ताकि किसी भी अन्य नक्सली की मौजूदगी का पता लगाया जा सके।