हापुड़, पिलखुवा क्षेत्र के मोहल्ला रमपुरा में खुले नाले में गिरा तीन वर्ष का मासूम काशू की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने नगर पालिका के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सड़क पर जाम लगाने का प्रयास किया। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर मामला शांत कराया। और आश्वासन दिया।
मासूम काशू घर से बाहर खेलने के लिए गया था। काफी समय हो जाने के बाद जब वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू की। आसपास के घरों में पूछताछ करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका मोहल्ले के लोगों की नजर नाले पर पड़ी तो शव तैरता हुआ दिखा। जिसके बाद बच्चे के शव को बाहर निकाला।
परिजनों ने शव को देखकर रो रोकर बुरा हाल हो गया। गुस्साए परिजनों और मोहल्ले के लोगों ने नगर पालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सड़क पर जाम लगाने का प्रयास किया। घटनास्थल पर पहुंची सीओ अनीता चौहान ने लोगों को समझाकर शांत कराया। यातायात सुचारू कराया। परिवार की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।